प्रो कबड्डी सीजन 8 में आज चौथे हफ्ते के आखिरी दिन के मुकाबले खेले जाएंगे और चौथे हफ्ते का अंत होगा गुजरात और यू मुंबा के मुकाबले से, इस हफ्ते का अंत प्रो कबड्डी इतिहास की 2 मजबूत टीमों के मुकाबले से होगा, लेकिन इस सीजन में अभी तक दोनो टीम का प्रदर्शन इस सीजन में कुछ ज्यादा खास नहीं रहा है, प्रो कबड्डी सीजन 8 में यू मुंबा ने अभी तक 10 मुकाबले खेले है और मुंबा को अभी तक सिर्फ 3 मुकाबले में ही जीत मिली है, और गुजरात ने अभी तक इस सीजन में 9 मुकाबले खेले है जिनमे से गुजरात को सिर्फ 2 मुकाबलों में ही जीत मिली है, ऐसे में दोनो टीम इस मुकाबले को जीतने के इरादे से उतरेंगी...
In Pro Kabaddi Season 8, the game of the 28th day will be played today, 27 days of games have been played so far,And the end of the fourth week will be with the match of Gujarat and U Mumba, this week will end with the match of 2 strong teams of Pro Kabaddi history, But in this season so far the performance of both the teams has not been very special in this season.U Mumba has played 10 matches so far in Pro Kabaddi Season 8 and Mumba has won only 3 matches so far, and Gujarat has played 9 matches in this season so far, out of which Gujarat has won only 2 matches. In such a situation, both the teams will go with the intention of winning this match.
#PKL2021 #PROKABADDI #LEPANGA